Monsoon Update: झमाझम बारिश लेकर बस पहुंचने वाला है मॉनसून, जाने कब तक दिल्ली में होगा वेलकम
मौसम डेस्क :- जल्द ही Monsoon देश की समुद्री सीमा पर दस्तक देने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्व सूचना दी है कि रविवार को दक्षिण पश्चिम मानसून के केरल में आने की संभावना है. उम्मीद है कि सोमवार से केरल में भारी बरसात होगी. IMD ने कहा है कि लक्षद्वीप और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ चुका है.
केरल ने जारी किया येलो अलर्ट
रविवार को IMD ने एक Alert जारी किया था जिसके तहत अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, राजस्थान, ओडीशा, छत्तीसगढ़, केरल, गोवा, माहे, कोंकण, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, यनम, तेलंगाना, कर्नाटक और रायलसीमा के इलाकों में हल्की फुल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने और तेज हवाओं के चलने की उम्मीद है. IMD ने पूर्वानुमान किया था कि केरल में 6 जून से भारी बारिश होगी. यहां तक कि केरल ने भी इडुक्की और पठानमथिट्टा जिलों में सोमवार तक Yellow Alert जारी कर दिया है.
दिल्ली NCR में जल्दी होने वाला है मानसून का आगमन
मौसम वैज्ञानिकों के हिसाब से दिल्ली NCR में भी 30 जून तक मानसून का आगमन हो जाएगा. IMD ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले 1 हफ्ते में दिल्ली का Temperature 42 से 43°C तक जा सकता है. बीच-बीच में हल्के बादल छाएंगे लेकिन दिल्ली वालों को फिलहाल धूप से कोई राहत नहीं मिलेगी. संभावना है कि बादल, हवा और धूप के रुख के चलते Humidity Level बढ़ सकता है जिसकी वजह से उमस भी बढ़ जाएगी.
मंत्री अमित शाह ने बाढ प्रबंधन की तैयारियों का किया समीक्षण
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मानसून के आगमन को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को बाढ प्रबंधन की तैयारियों का समीक्षण किया. अमित शाह ने इसके लिए बैठक बुलवाई और कहा कि वैसे तो केंद्रीय जल आयोग और भारत मौसम विज्ञान विभाग बरसात और बाढ़ से जुड़ी भविष्यवाणी 5 दिन पहले जारी करते हैं परंतु बाढ़ प्रबंधन को और सुधारने के लिए अगले मॉनसून सत्र में वे 7 दिन की भविष्यवाणी जारी करेंगे.