Monsoon Update: गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत, देश में मानसून हो रहा लेट; 4 जून तक बारिश होने के आसार
नई दिल्ली, Monsoon Update :- देश में गर्मी ने अपना हड़कंप मचा रखा है और लोगों की निगाहें मानसून को निहार रही है लेकिन इस बार बताया जा रहा है कि मानसून थोड़ी देर से यानी 4 जून तक प्रवेश करेगा. इसीलिए बारिश के लिए अभी कुछ और दिन इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस बार मानसून 3 दिन के देरी से आएगा. अब आप लोगों के मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि देश में बारिश कितनी होगी.
पिछले रिकॉर्ड में मानसून से आने में हुई थी 7 दिनों की देरी
IMD का कहना है कि केरल में मानसून 1 जून की बजाय 4 जून को दस्तक देगा, ऐसी संभावना है. हालांकि 3 दिन की देरी कोई अधिक देरी नहीं है क्योंकि पिछले रिकॉर्ड में मानसून में 7 दिनों की देरी देखी गई थी. बता दें कि जब केरल में मानसून की शुरुआत होती है तभी भारत में 4 महीने के बारिश के मौसम का आगमन माना जाता है. साथ ही यह भी बता दें कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह में यह मानसून भारत के 2 सप्ताह से पहले ही शुरू हो जाता है.
IMD से 31 मई को पूर्वानुमान जारी करने की उम्मीद
जानकारी के मुताबिक, IMD द्वारा अप्रैल में एक भौगोलिक वितरण पूर्वानुमान लगाया गया था जिसमें केवल इस बात की जानकारी दी गई थी कि इस बार मानसून सामान्य से नीचे ही रहेगा. गर्मियों के मौसम में उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों महाराष्ट्र और गुजरात के मध्य भागों और पूर्वोत्तर क्षेत्र में सामान्य वर्षा हो सकती है. साथ ही इसमें यह भी कहा गया था कि प्रायद्वीप क्षेत्र के कई हिस्सों और इससे सटे पूर्व मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर क्षेत्र और उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में मानसून की स्थिति सामान्य ही बनी रहेगी. इस महीने के अंत में IMD मॉनसून को लेकर मासिक और स्थानिक वितरण पर एक पूर्वानुमान जारी कर देगा, ऐसी संभावना जताई गई है. केरल में मानसून के आगमन से ठीक पहले 31 मई को यह पूर्वानुमान जारी करने की उम्मीद है.
IMD के पूर्वानुमानो पर किया जाना चाहिए विश्वास
साथ ही बता दें कि एक निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी द्वारा इस साल मानसून के सामान्य से कम रहने की भविष्यवाणी की गई है तथा आईएमडी का कहना है कि यह सामान्य ही रहेगा. ऐसे में प्रश्न उठता है कि किस एजेंसी पर विश्वास किया जाए, तो बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एक राष्ट्रीय फोरकास्टर और देश की एकमात्र नोडल एजेंसी जिसे विश्व स्तर पर स्वीकार किया जाता है. हमें आईएमडी के पूर्वानुमानो पर ही विश्वास करना चाहिए क्योंकि विश्व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा आईएमडी को मान्यता प्राप्त है.
उचित, विवेकपूर्ण तथा समय पर भविष्यवाणी करती है IMD
बता दें कि IMD के DG मृत्युंजय महापात्रा ने हाल ही में लोगों से IMD की भविष्यवाणी पर विश्वास करने के लिए कहा था क्योंकि इन का पूर्वानुमान न केवल उचित, विवेकपूर्ण बल्कि समय पर दिया जाता है तथा इसकी जवाबदेही भी होती है.