मौसम पूर्वानुमान: बंगाल की खाड़ी में तूफान ‘मोचा’ ने लिया भयंकर रूप, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम पूर्वानुमान :- वायु का कम दबाव क्षेत्र बंगाल की खाड़ी पर लगातार बन रहा है जिससे मोचा तूफान और भी भयंकर रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार इस तूफान के इसी सप्ताह में बढ़ने की आशंका जताई है. बताया गया है कि यह तूफान पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट से टकराएगा.
किन तीन राज्यों में हुआ अलर्ट जारी
मौसम विभाग के द्वारा यह भी जानकारी मिली है कि बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर से जुड़े हुए क्षेत्रों में वायु का वेग 60 km प्रति घंटा हो सकता है. इसी वजह से मौसम विभाग ने तीन राज्यों में Alert भी कर दिया है जिनमे पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा शामिल हैं. इन तीनों राज्यों में भारी बारिश की संभावना है.
बढ़ते तूफ़ान मोचा को देख मछुआरों को भी समुंदर में आगे जाने से किया मना
इन राज्यों के सभी जिलों में भी Alert जारी किया हुआ है. इस आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए NDRF और SDRF दोनो टीम अपनी पूरी तैयारी पर हैं. इस तूफान के बढ़ने की सूचना के साथ साथ मछुआरों को भी समुंदर में आगे जाने से मना कर दिया है. 8 मई से 11 मई तक समुंदर से दूर रहने की Warning दे दी गई है. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
दिल्ली में क्या है मौसम का हाल
आपको बता दें कि दिल्ली में भी अभी मौसम का मिजाज बदल रहा है. कभी हल्की बूंदाबांदी और हवाएं तो कभी धूप अपना हल्का असर दिखा रही है. पश्चिमी खतरे के बाद जब बादल छंटने शुरू होंगे तो गर्मी बढ़ने के आसार फिर से हो जायेंगे. जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में अगले दो दिनों में पर 37°C तक पहुंचने की आशंका है और बता दें कुछ इलाकों में तो सुबह से हल्की बूंदाबांदी भी है.
उत्तरी राज्यों में कब बनेंगे लू चलने के आसार
अगर हम स्काईमेंट की मानकर चलें तो इस समय पश्चिमी हिमालय की और पश्चिमी विक्षोभ बराबर बना हुआ है. यही कारण है कि अभी पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में लू चलने के आसार नहीं हैं. अभी राहत भरा मौसम बना हुआ है. मगर धीरे धीरे तापमान बढ़ता हुआ नजर आयेगा. अनुमान है कि मई के तीसरे हफ्ते में लू चलने के आसार हैं लेकिन बीच बीच में बूंदाबांदी और हवाएं राहत दिलाती रहेंगी.