Weather News: इन राज्यों में तबाही मचा सकता है साल का पहला चक्रवाती तूफान ‘मोचा’, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी
मौसम पूर्वानुमान :- मई के महीने में पहला चक्रवर्ती तूफ़ान आने की पूरी पूरी सम्भावना जताई गई है. इसकी जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दी है. मंगलवार को IMD की तरफ से चेतावनी की सूचना दी गई. IMD ने बताया कि मई में दक्षिण पूर्व बंगाल खाड़ी के ऊपर चक्रवात बनने की संभावना है और ये आसार 6 मई के आसपास बन सकते हैं. जिससे 48 घंटे में उस क्षेत्र में वायु का कम दबाव विकसित हो सकता है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अधिकारियों को Alert रहने को कहा
IMD ने यह भी बताया है कि 6 मई, शनिवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बनने की पूरी पूरी सम्भावना है. और भी प्रणाली है जो चक्रवात के पूर्वानुमान पर नजर रखे हुए है. अनुमान के अनुसार इसको एक चक्रवात होने की संभावना भी जताई गई है. IMD के महानिदेशक जो की मृतुंजय महापात्रा हैं उन्होंने ये अनुमान जताया है कि IMD की इस चेतावनी के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अधिकारियों को Alert रहने को कहा. उन्होंने किसी भी हालात के लिए तैयार रहने को बोला है.
पूर्वी भारत से बंगलादेश और मन्यामार तक हो सकता है इस तूफान का असर
आपको बता दें कि किन किन राज्यों में यह चक्रवर्ती (मोचा) अपना असर दिखा सकता है. अंतरराष्ट्रीय मौसम वैज्ञानिकों ने इस चक्रवर्ती तूफ़ान को मई के दूसरे सफ्ताह में ही आने की पूरी संभावना जताई है. जानकारी के अनुसार पूर्वी भारत से लेकर बंगलादेश और मन्यामार तक इस तूफान का असर हो सकता है.
किसके द्वारा रखा जाता है तूफ़ान का नाम
तूफान का जो नाम रखा जाता है उसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की जाती है. WMO और एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक आयोग के सदस्य देशों ने जो नामकरण प्रणाली अपनाई है उसके द्वारा इस तूफान का नाम मोचा रखा जाना तय हुआ है.
तूफान से निपटने के लिए बुलाई गई बैठक
यमन में लाल सागर तट पर एक बंदरगाह शहर का नाम मोचा है, उसी नाम के तहत इस तूफान का नाम मोचा रखा गया है. IMD की दी गई चेतावनी के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के द्वारा मंगलवार को उच्च स्तर पर बैठक बुलाई गई जिसमे इस तूफान से निपटने के लिए तैयारियां की जाने की समीक्षा दी गई. जिसमे इस स्थिति से निपटने के लिए हर वक्त तैयार रहने को कहा.