Haryana Weather: हरियाणा में फिर बदला मौसम, सुबह हुई हल्की बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता
चंडीगढ़ :- Haryana में काफी जगह पर बिना मौसम के बारिश हो रही है जिसकी वजह से Farmers की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. Last Month यानी कि मार्च में भी लगातार काफी दिन बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण खेतों में काफी फसलों को नुकसान हुआ है. किसान सरकार से फसल का नुकसान होने पर मुआवजे की मांग कर रही है. सरकार ने किसानों को May तक मुआवजा देने की घोषणा की है. लेकिन सरकार मुआवजा देने से पहले खराब हुई फसल कि जांच करेगी उसके बाद ही मुआवजा दिया जाएगा.
कुरुक्षेत्र में आज फिर हुई काफी तेज बरसात
कुरुक्षेत्र में पिछले दो-तीन दिन से मौसम काफी साफ था और अच्छी धूप निकल रही थी. परंतु आज Morning में 2:00 के आसपास फिर से काफी बारिश हुई, अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. एक बार फिर से Weather में हुए इस बदलाव के कारण किसानों की चिंता काफी बढ़ गई है.
ओलावृष्टि से हुआ फसलों को नुकसान
मार्च के महीने में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की पक कर तैयार हो चुकी गेहूं व अन्य फसलों में काफी नुकसान हुआ है. इस नुकसान की भरपाई के लिए किसान Government से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हरियाणा में पिछले दो-तीन दिन से मौसम काफी साफ हो गया था. साफ मौसम को देखते हुए मंडियों में गेहूं आना शुरू हो गया था, परंतु आज सुबह फिर से काफी जगह पर भारी मात्रा में बारिश होने की वजह से किसानों के Face पर मायूसी छाई हुई है. किसानों को भय है कि कहीं हमारी बची हुई फसल भी तेज बरसात और ओलावृष्टि के कारण खराब ना हो जाए.