Weather Update: ‘मोचा’ ने लिया विकराल रूप, इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली :- Weather विभाग की जानकारी के अनुसार चक्रवात मोचा तूफान का विकराल रूप बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. लाखों लोगो की सुरक्षा के लिए उन्हें प्रशासन ने चेतावनी दी है. चेतावनी में लोगो को दक्षिण पूर्वी समुद्र तट से हटाने के आदेश दिए गए हैं. Weather विभाग द्वारा मोचा को दो दशकों में सब से शक्तिशाली तूफान बताया गया है.
मोचा तूफान का दिखने वाला है विकराल रूप
विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार बांग्लादेश से म्यांमार सीमा तक इस तूफान के बढ़ने के आसार जताए हैं. मौसम विभाग की जानकारी में मोचा तूफान को उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए बताया है. इस खतरनाक तूफान में हवाएं तेजी से चलेंगी जिनकी रफ्तार 175km प्रति घंटे की हो सकती है.
दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी
Weather विभाग की जानकारी के अनुसार दिल्ली के मौसम में गर्मी लगातार बनी हुई है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 22°C दर्ज हुआ था जो अब की अवधि से 3°C कम है. अब शुक्रवार को दिल्ली में गर्मी अपनी चरम सीमा की तरफ बढ़ती हुई नजर आई. लोगो को झुलसती हुई धूप का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 44°C दर्ज हुआ. अभी शनिवार को भी गर्मी के ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं. ये जानकारी दिल्ली में IMD के क्षेत्रीय Weather पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा दी गई है.
राजस्थान में होगी भीषण गर्मी
राजस्थान में भी गर्मी अपना रूप दिखा रही है. इस बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों का बाहर निकलना कम हो गया है. राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में गर्मी की बढ़ोतरी और ज्यादा पाई गई है. इस झुलसाती गर्मी से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को राज्य के अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान में 1 से 3°C की बढ़ोतरी पाई गई. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार अभी आगे भी कुछ हिस्सों में लू चलने के आसार हैं. पश्चिम राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर में यही स्थिति बनी रहने की संभावना है. विभाग का कहना है कि अधिकतम तापमान 45°C से भी ज्यादा बढ़ सकता है.
मध्य प्रदेश के रतलाम में तापमान 45.5°C दर्ज हुआ
मध्यप्रदेश में मौसम की जानकारी में आपको बता दें वहा शुक्रवार का अधिकतम तापमान 45.5°C दर्ज किया गया. IMD की सूचना के अनुसार रतलाम में देश का दूसरे नंबर पर सबसे अधिक तापमान दर्ज हुआ. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.7°C दर्ज हुआ. इसके साथ मध्य प्रदेश के धार में तापमान 43.9°C दर्ज हुआ. अभी आगे की जानकारी में पश्चिमी मध्यप्रदेश के रतलाम व धार जिलों में गर्मी का रूप अभी बढ़ता हुआ ही नजर आयेगा. वहा अभी आगे लू चलने की पूरी संभावना है. मध्य प्रदेश में तीसरे दिन भी अधिकतम तापमान 41°Cस से बढ़ा हुआ दर्ज हुआ.
कहाँ है हल्की बारिश होने की संभावना
Skymate Weather के अनुसार आगे के 24 घंटों में अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की और भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. अगले 24 से 48 घंटों तक वहा के मध्य भागों में समुद्र की स्थिति खराब रहने की संभावना है. मिली सूचना के अनुसार लहरों की ऊंचाई भी ज्यादा होगी और तेज हवाएं चलेंगी. इन हवाओं की रफ्तार 70 से 80kmph की हो सकती है. मौसम विभाग की जानकारी के तहत दक्षिण कर्नाटक, केरल और भारत के उत्तर में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है. आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में भी हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. सौराष्ट्र और कच्छ, गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार इन सब भागों में अभी लू व गरम हवाएं चलने की संभावना है.