Weather Forecast Today: देश के कई राज्यों में आज आंधी-बारिश के आसार, जाने अगले सप्ताह के लिए ये अपडेट
चंडीगढ़, Weather Forecast Today :- मई महीना आधे से अधिक जा चुका है लेकिन इन दिनों में कुछ ही दिनों को छोड़कर भीषण गर्मी महसूस नहीं हुई. पश्चिमी हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ आने के कारण बुधवार को आंधी बारिश की स्थिति बनी रही. जिसके कारण मौसम में सुहावनापन बना रहा. गुरुवार को आसमान में धूल भरे बादल छाए रहे, जिसके कारण लोगों को सूरज की आग से काफी हद तक राहत प्राप्त हुई लेकिन बारिश नहीं हुई.
हरियाणा में हल्की बारिश के साथ चली धूल भरी आंधी
पश्चिमी विक्षोभ के आने के कारण पिछले 24 घंटों में हिमालय के निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई और तेज हवाएं चली, जिसके कारण वहां का मौसम सुहावना हो गया. हरियाणा में हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी चली हुई दिखाई दी तथा इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ रुक- रुक कर हवाएं चलती रही. पश्चिमी बंगाल में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली तथा कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश भी हुई है.
हिमालय क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय
प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट द्वारा जानकारी दी गई है कि एक और पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र में Active हो रहा है. जिसके कारण उत्तर बिहार से लेकर मध्य छत्तीसगढ़ तक हवाओं का कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है तथा इसी प्रकार का एक और वायु क्षेत्र विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक फैला हुआ है. जिसके कारण मौसम फिर से बदल सकता है और इसका असर आपको अगले कुछ ही दिनों में नजर आ सकता है.
आज अथवा अगले 24 घंटों में कुछ ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटों में तटीय आंध्रप्रदेश, दक्षिण कर्नाटक और तटीय उड़ीसा में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. पूर्वोत्तर बिहार, सिक्किम तथा केरल में भी एक या दो स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश देखी जा सकती है तथा इसके साथ ही पूर्वोत्तर भारत में भी कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना दिखाई दे रही है. मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि अगले कुछ दिनों में लोगों को लू से राहत प्राप्त होगी जिससे कि मौसम में आ रहे लगातार बदलाव के कारण आसमान में धूल भरे बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में गरज के साथ बूंदों के छीटे नजर आ सकते हैं.