Weather News: हरियाणा में जून और जुलाई के महीने में लौटेगा झुलसाने वाली गर्मी का दौर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
कैथल, Weather News :- मई के महीने में तो मानो गर्मी महसूस हुई ही नहीं, क्योंकि 1 सप्ताह ही गर्मी पड़ने के बाद लगभग बारिश का मौसम ही देखा गया है लेकिन June के महीने में तेज गर्मी होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जून और जुलाई महीने में भीषण गर्मी देखने को मिलेगी. आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
जून में पड़ेगी भीषण गर्मी
मौसम विभाग द्वारा जून के महीने में बारिश को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि जून के महीने में 80 प्रतिशत बारिश कम होने के आसार है. जिसका सीधा प्रभाव प्रदेश में होने वाली धान की रोपाई पर पड़ेगा. मई महीने में सामान्य से 71 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. जून में कम वर्षा होने के कारण गर्मी बढ़ सकती हैं. जून की शुरुआत होते ही नौतपा में Maximum तापमान बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि जून में दिन और रात के तापमान में सामान्य से एक और 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
जून में 80 प्रतिशत बारिश कम होने का अनुमान
कैथल जिले में मई के मौसम में नमी बरकरार रही जिसके कारण लगभग 20 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से कहीं अधिक है. आमतौर पर मई में 10 से 15 प्रतिशत सामान्य वर्षा होती है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि इस बार जून में कम वर्षा होगी. जून में इस बार सामान्य से 80 प्रतिशत कम वर्षा होने की आशंका है.
धान की रोपाई किसानों के लिए चिंता का विषय
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. रमेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मई महीने में काफी अधिक वर्षा हुई है. मौसम लगभग ठंडा ही रहा है. जिसके कारण जून महीने में भीषण गर्मी हो सकती है. इस समय धान की रोपाई भी की जाती है. जिसमें काफी अधिक पानी की आवश्यकता होती है. वर्षा की कमी के कारण यह किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया है.