Weather Today: आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से जून में भी गर्मी से मिलेगी राहत, जानें आपके राज्य में आज कैसा रहेगा मौसम
नई दिल्ली, Weather Today :- देश के अधिकतर हिस्सों में इस बार May के महीने में गर्मी महसूस नहीं हुई है. सफरदरजंग वेधशाला, नई दिल्ली में एक भी दिन Heatwave की स्थिति नहीं देखी गई है तो वही जून के पहले दिन में भी कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां ही दिखाई दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार और पश्चिम बंगाल में हीटवेव की स्थिति देखने को मिल सकती है तथा उत्तर पश्चिमी भारत में अभी बारिश की गतिविधियां ऐसे ही जारी रहने की संभावना है.
6 जून तक कम ही रहेगा तापमान
मौसम विभाग कि यदि माने तो आज यानी 2 जून को भी Delhi और आसपास के इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 6 जून तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम ही दर्ज किया जाएगा. वहीं यदि गुरुवार की बात की जाए तो देश की राजधानी नई दिल्ली न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी में कहा गया था कि 1 जून को दिल्ली में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
लखनऊ और गाजियाबाद में कुछ ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा भविष्यवाणी की गई थी कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और Maximum तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जाएगा तथा आसमान साफ रहने की संभावना है. वही गाजियाबाद में 2 जून को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है तथा गुरुवार को गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया.
कुछ ऐसा रहेगा उत्तराखंड व देहरादून का मौसम
मौसम विभाग द्वारा भविष्यवाणी की गई है कि उत्तराखंड के इलाकों में 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. देहरादून में गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया. आज देहरादून में बारिश देखने को मिल सकती है तथा साथ ही ओलावृष्टि की स्थिति भी देखी जा सकती है.
अन्य राज्यों में मौसम की स्थिति
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है तथा इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के उत्तरी भागों, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में एक या दो जगहों पर हल्की बूंदाबांदी दिखाई दे सकती है तथा पश्चिमी हिमालय, पंजाब के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश के तटीय भागों, दक्षिण कर्नाटक, रायलसीमा और लक्षद्वीप में हल्की बारिश से लेकर तेज बारिश होने की संभावना है.