Weather Update: दिल्ली में आंधी-तूफान के बाद जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी की अगले 24 घंटे के लिए चेतावनी
नई दिल्ली- Weather Update :- राजधानी दिल्ली में मौसम लगातार बदल रहा है. सोमवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में खिलखिलाती हुई धूप दिखाई दे रही है तो वहीं शाम को बादल छाकर अचानक से बारिश होने लगी. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि अगले पांच-छह दिनों तक दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी तथा हल्की मध्यम बारिश के कारण पारा कम ही रहेगा. दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस Note किया गया है.
आज बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में सोमवार और मंगलवार यानी आज ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चल सकती है और बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान भी लगाया गया है. सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम यानी 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना जताई गई थी. 4 जून तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहने का अनुमान लगाया गया है, तो वहीं अब तक इस सीजन में सफदरजंग वेधशाला द्वारा 1 दिन भी Heatwave वाला Record नहीं किया गया है.
2 जून तक कुछ ऐसा रहेगा मौसम
बता दें कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है तथा वही गरज के साथ बारिश भी देखी जा सकती है. 31 मई को भी बादल छाए रहने की संभावना है. दिल्ली में 1 और 2 जून को भी यही स्थिति देखने को मिल सकती है. इन दोनों दिनों में तापमान 35 से 36 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.
गाजियाबाद में 31 मई को हो सकती है बारिश
नोएडा में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. 30 मई यानी आज नोएडा का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है तथा वही गाजियाबाद में तेज हवाएं चलने व गरज के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती हैं. गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. गाजियाबाद में 31 मई को बारिश होने का पूर्वानुमान भी लगाया गया है.
अगले 24 घंटों में कुछ ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई थी कि राजस्थान में सोमवार और मंगलवार को आंधी के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है. वही अब मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राजसमंद के कुंभलगढ़ और पाली के एरिनपुरा में अधिकतम 8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जबकि राज्य के अलग-अलग स्थानों पर ओले भी दिखाई दिए है. मौसम विभाग का कहना है कि बीकानेर सात सेमी, खेरवाड़ा (उदयपुर), पोकरण (जैसलमेर), करणपुर (गंगानगर), पाली और जोधपुर में पांच – पांच सेंटीमीटर और अन्य इलाकों में 5 सेंटीमीटर से भी कम बारिश Note की गई है. राज्य में हो रही लगातार बारिश के कारण रात्रि के समय तापमान में गिरावट देखी गई और सिरोही जिले में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.