Weather

Weather Updates: हरियाणा समेत दिल्ली में आंधी के साथ तेज बारिश, IGI एयरपोर्ट पर विमान सेवा बुरी तरह प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर, Weather Updates :- मौसम विभाग द्वारा दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना जताई गई है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार की सुबह ही मौसम में अचानक परिवर्तन आ गया. वहां पर कल तेज हवाओं व आंधी के साथ भारी बारिश देखी गई. इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों तक भी हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

खराब मौसम के कारण विमानों की सेवाएं हो रही प्रभावित

हवाई अड्डे के अफसरों का कहना है कि खराब मौसम दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों की उड़ानों को प्रभावित कर रहा है. यदि कोई समस्या आती है तो संबंधित Airlines से संपर्क कर सकते हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारी बारिश और आंधी, तूफान के कारण विमानों की उड़ान सेवाओं पर काफी प्रभाव पड़ा है.

इन जगहों पर होगी अगले 2 घंटों में बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को दिल्ली-एनसीआर समेत  लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला के आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश देखी गई. बारिश के समय इन इलाकों में 40-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलीं. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, पलवल, नारनौल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा) गंगोह, देवबंद, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलाखुआ, हापुड़, गुलौटी, सियाना, कैथल, नरवाना, करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, पानीपत, आदमपुर, हिसार, गोहाना, गन्नौर, सिवानी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक , खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, लोहारू, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, खुर्जा, गभाना, जट्टारी (यूपी) सिद्धमुख, पिलानी, भिवाड़ी, झुंझुनू, तिजारा, खैरथल, कोटपूतली, अलवर, और विराटनगर (राजस्थान) में अगले 2 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है.

केरल में 4 जून को आएगा मानसून

IMD द्वारा पहले ही घोषणा की गई थी कि मानसून 4 जून को केरल में प्रवेश करेगा. इस कारण बारिश सामान्य ही होंगी. RK जेनामणि ने जानकारी देते हुए बताया इस साल जून में पूरे भारत में 92 प्रतिशत बारिश कम होने की संभावना है. यह सामान्य से भी कम है. इसके साथ ही राजस्थान, उड़ीसा, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तरी भारत जैसे राज्यों में तापमान भी कम ही रहेगा.

30 मई तक नहीं चलेगी लू

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि 30 मई तक लू चलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है तथा अगले दो-तीन दिनों तक दिल्ली में बारिश होने का अनुमान है. साथ ही IMD द्वारा यह भी कहा गया है कि जून के महीने में पूरे भारत में सामान्य से कम बारिश देखी जा सकती है. जिसके कारण राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और उत्तरी भारत जैसे राज्य में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button